जहानाबाद -जिले से एक शिक्षक की घिनौना काम अपने विद्यालय के छात्रा के साथ करने का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल विडियो में एक छात्रा ने अपने विद्यालय के शिक्षक पर घिनौना काम करने का आरोप लगा रही है।
हालांकि वायरल विडियो को नेक्स्ट भारत न्यूज नहीं मानता है, फिर भी वायरल हो रहे विडियो में छात्रा द्वारा कही जा रही बातों को ध्यान से सुनेंगे तो,हर कोई अचम्भित हो जाएगा।
शिक्षा विभाग की कलई खोल कर छात्रा ने जो कही है,वो विभाग को तार तार करने वाली बात है। बताया जाता है कि वायरल हो रहा विडियो जिले के मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के उच्च बिधालय पितांबरपुर का बताया गया।
हालांकि विडियो एक माह पूर्व की बताई गई है। लेकिन शिक्षक द्वारा जो लोभ,लालच या डरा धमका कर जो छात्रा को शोषण किया है वो चौंकाने वाली बात है। विडियो में छात्रा बोल रही है कि शिक्षक श॑कर कुमार द्वारा विद्यालय के उपरी भाग जो कार्यालय बनाया गया, उसमें हमारे साथ गलत व्यवहार किया गया है। यही नहीं छात्रा ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कह रही है कि,शिक्षक श॑कर कुमार द्वारा मेरे पिता से झुठी शिकायत कर मुझे डराने का काम भी किया गया है।
हलाकी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उक्त शिक्षक को कुछ दिनों के लिए विधालय से हटा दिया गया था,पर॑तु पुनः शिक्षक को कार्य भार सौप दिया गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि शिक्षा विभाग द्वारा भी खुली छूट दे दी गई है। यही है बिहार की शिक्षा प्रणाली, जहां छात्राओं को शोषण होता रहे,और लोग मुक दर्शक बनी रहे।
वही इस विडियो एवं शिक्षक के सम्बंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से पुछने पर बताया गया कि इससे सम्बन्धित जानकारी लेते हुए कारवाई करने की बात कही गई।