जहानाबाद में अवैध रूप से चल रहे संकल्प हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और इस अवैध नर्सिंग को सील कर दिया गया. हालांकि, यह कार्रवाई तब हुई जब अस्पताल के झोलाछाप डॉक्टरों ने एक मासूम लड़की की जान ले ली. मामला कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी गांव स्थित संकल्प हॉस्पिटल का है.
दरअसल यहां शनिवार (28 सितंबर) की रात पेट दर्द की शिकायत लेकर आयी एक 13 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी थी. मौके के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए संकल्प हॉस्पिटल में बीडीओ अनील मिस्त्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. जहां कई तरह के अनियमितता पाई गई.
छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम में एक मरीज भर्ती पाया गया जिसे एम्बुलेंस बुलाकर सदर अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है. वही छापेमारी की भनक लगते ही नर्सिंग होम संचालक मौके से फरार हो गए थे. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिग होम को सील कर दिया. वही इस छापेमारी से अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया.