जहानाबाद पी० पी० एम० स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

जहानाबाद पी० पी० एम० स्कूल, जहानाबाद में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया, तत्पश्चात् इनके असाधारण व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की बात बक्ताओ द्वारा कही गई।

इस पावन अवसर पर स्कूल के सारे क्रिया कलाप की जिम्मेवारी कक्षा दशम् के छात्र / छात्राओं को सौंपी गई, जिसे बच्चों ने दक्षता के साथ निभाया। स्कूल के अध्यक्ष

डॉ० एस० के० सुनील ने इस सम्मान समारोह में आए आगंतुकों का स्वागत किया तथा मौजूद शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक और संत कभी साधारण नहीं होते, प्रलय और निर्माण उनके गोद में खेलते हैं, शिक्षक ही देश की दिशा व दशा तय करते हैं।

इसलिए उन्हें डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का शिक्षक से उपराष्ट्रपति तक के सफर को गंभीरता से लेना चाहिए ताकि देश को नया आयाम मिल सके। इस अवसर पर निदेशिका डॉ० इन्दु० कश्यप ने शिक्षक के महत्व पर

प्रकाश डालते हुए कहा कि चाणक्य ने कहा था कि मुझे भीख की आवश्यकता नही मैं स्वयं सम्राट का निर्माण कर लूँगा। शिक्षक में वह क्षमता है जो सधारण व्यक्ति को भी सम्राट बना सकता है।


इस अवसर पर अध्ययन- अध्यापन से जुड़े कार्य में दक्षता दिखाने वाले छात्र/छात्राओं में कशिश, चांदनी ,आदया , नंदनी, पियूष, अनन्या, तान्या,शालू, अंजली, जूही, सपना ,

ख़ुशी, सृष्टि 1,सृष्टि 2,अवनी, साक्षी,साँची, आदित्य,अमित, विष्णु, अमन,मनीष ,शोहित ,कृष्णकांत, को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र/ छात्राएँ शिक्षक वृद प्राचार्य सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button