जहानाबाद में नागरिक विकास मंच के द्वारा महीने के 15 तथा 30 तारीख को जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। आज 30 अक्टूबर को दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष शिक्षाविद डा एस के सुनील कि अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने किया संतोष श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा वीरेन्द्र कुमार सिंह , बिलियेन्ट पब्लिक स्कूल (मखदुमपुर )के प्रशासक संतोष कुमार, विकास मंच के कोषाध्यक्ष रामजीवन पासवान , अनुसूचित जाति ।जन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डा अरविंद चौधरी , जयप्रकाश जी शिक्षक, सत्येंद्र जी शिक्षक, शिक्षा जगत से जुडे कृष्ण मुरारी जी पत्रकार बिक्रमादित्य कुमार , एस के मिर्जा , चंदन कुमार , मुकर्म शामिल थे
जिन कवि तथा कवियत्री ने भाग लिया ,उनमें मगही तथा हिन्दी के साहित्यकार एवम कवि (शिक्षक) दीपक जी , डा रविशंकर शर्मा , चितरंजन चैनपुरा , विश्वजीत अलबेला ,अरविंद कुमार आंजाश, अजय विश्वकर्मा जी , गौतम परासर सहीत बडी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया