जहानाबाद से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा
लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद डा अरुण कुमार ने शनिवार को परिसदन में प्रेस वार्ता मे इंडिया गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से सुखाड़ी पहलवान की जमात है। बिहार,बंगाल में अपराधियों का साम्राज्य है और यहां के सीएम इंडिया बनाते चल रहे हैं। पूर्व सांसद कुमार ने जोर देते हुए कहा कि बिहार में अपराध भ्रष्टाचार पर सरकार के
जीरो टॉलरेंस की नीति पूरी तरह से फेल हो गई है। चारो ओर अपराधियों का बोलबाला है और प्रशासन तमाशा बीन बनी हुई है। काफरपुर में लोजपा नेत्री के घर दबंगों ने मचाया उत्पात, पुलिस ने उसी पर कर दिया 307 का कर दिया केस ।पूर्व सांसद अरुण
कुमार ने मखदुमपुर प्रखंड के काफरपुर गांव में लोजपा के महिला सेल के जिला अध्यक्ष हृदया कुमारी के घर अपराधियों द्वारा तांडव मचाए जाने परिजनों के साथ मारपीट करने की घटना पर शासन प्रशासन दोनों को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों ने महिला सेल के जिलाध्यक्ष के घर में घुसकर मारपीट किया परिजनों के हाथ एवं सिर तोड़ फोड़ दिया । घटना की सूचना पीड़ित परिवार द्वारा 25 जुलाई को एससीएटी थाना को दी गई। उसके बाद भी अपराधियों ने जाकर मारपीट किया। वही मखदुमपुर थाना पुलिस उसी पर 307 का मुकदमा भी दर्ज कर दी है । पुलिस प्रशासन के कार्यप्रणाली का नायाब नमूना है। उन्होंने मखदुमपुर थाना अध्यक्ष को निलंबित करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि घटना के संदर्भ में पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना देकर दोषी लोगों पर हरहाल मे कार्रवाई कराएंगे।
उन्होंने मोदी जी के नेतृत्व में देश उत्तरोत्तर विकास होने की बात कहते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन लगातार मजबूत हो रहा है। सन् 24 के चुनाव के बाद देश का नेतृत्व फिर मोदी जी ही संभालेंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हाजीपुर से अपने पिता रामविलास पासवान के विरासत को फिर चिराग पासवान संभालेंगे, वहीं जनता आशीर्वाद मिला तो जहानाबाद की बागडोर फिर उन्हीं के हाथ में होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोजपा नेता कर्तव्य कुमार ज्योति ,भोला शर्मा समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।