जहानाबाद -जिले में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में
राष्ट्रीय लोक अदालत का कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार, जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अरबि॑द प्रताप सिंह ने किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय अपराधिक
मामले, बिजली के मामले,बै॑क स॑ब॑धी मामले, पारिवारिक मामले सहित विभिन्न सुलहनीय मामलों को दोनों पक्षों के सहमति से निपटाने के लिए न्यायालय परिसर में किया गया है।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले को निपटाने को लेकर 08 बे॑च लगाएं गए हैं।जो सभी मामलों को लेकर कार्य शाम तक जारी रहेगा।