जहानाबाद जिले में असामाजिक तत्वों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मछली के तालाब में असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया. जिससे लाखों रुपये की मछली की मौत हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के जाफर गंज मोहल्ले के समीप की है. वहीं इस घटना से मछली पालको में हड़कंप मच गया है.
बताया जाता है कि धनगवां गांव निवासी मुन्ना कुमार जाफरगंज के समीप एक 10 कट्ठे के बने तालाब में मछली पालन कर रखे थे. गुरुवार को जब वह तालाब पर पहुंचे तो देखा कि तालाब में पानी के ऊपर सारी मछलियां मरी हुई है. जिसे देख उनके होश उड़ गए. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से मरी हुई मछलियों को तालाब से बाहर निकाल कर दफनाया गया.