जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति के निर्देशानुसार नदियों एवं घाटों की किनारे साफ-सफाई रखने हेतु मखदुमपुर नगर पंचायत के कृष्ण बंसी शब्द घाट यमुना तट मखदुमपुर में अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री विनय कुमार सिंह एवं जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे अमित कुमार द्वारा भ्रमण किया गया।
इस दौरान घाट के साफ-सफाई एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए गए। मंदिर पुजारी को भी निर्देश दिया गया कि किसी भी पूजा या अनुष्ठान करने वाले व्यक्तियों को नदी एवं घाट किनारे में कचड़ा न फेंकने के लिए कहा जाए।
स्थानीय वार्ड पार्षद एवं युवाओं को भी कहा गया कि अपने स्तर से भी घाट की साफ-सफाई एवं जन जागरूकता चलाएं और नदी को प्रदूषित होने से बचाने का अपील किया गया।
नगर पंचायत के उपस्थित सहायक पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि वैसे क्लीनिक या नर्सिंग होम या होटल जो संचालित हैं और वह नदी किनारे घाट किनारे कचरा फेंकने का काम करते हैं वैसे को चिन्हित कर नगर प्रशासन के द्वारा उचित कार्रवाई की जाए ताकि वह नदी एवं घाट किनारे गंदगी ना फैलाएं।