जहानाबाद से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा
-शकूराबाद के रघुनाथ ग॑ज सूर्य मंदिर के प्रांगण में दिनांक 30/70 को सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस बात की जानकारी रश्मि फा॑डेशन के सचिव सह भाजपा नेता अमरे॑द्र कुमार ने दिया। वही उन्होंने बताया कि जांच शिविर जया प्रभा मेदा॑ता
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं रश्मि फा॑डेशन जहानाबाद द्वारा लगाया जा रहा है।
जांच शिविर में वजन, रैंडम ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,ई सी जी, तथा अन्य रो॑गो की जांच तथा डाॅक्टर परामर्श की सुविधा अच्छा चिकित्सक के द्वारा किया जाएगा।
वही उन्होंने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती रानी कुमारी,श्री मती सुनीता कुमारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा, तथा स्थानीय मुखिया श्रीमती रश्मि देवी भी उपस्थित रहेंगी।