जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र में पंचायत की राशी निकासी के मामले में ग्रामीणों ने किया जांच की मांग।

जहानाबाद से दीपक शर्मा

जहानाबाद के मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र में पंचायत की राशी निकासी के मामले में ग्रामीणों ने किया जांच की मांग। मामला फरारी मुखिया द्वारा निकासी से सम्बंधित।

जहानाबाद – जिले के मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के पंचायत मोदनगंज मुखिया तथा पंचायत सचिव के मिली भगत से राशी निकासी का मामला प्रकाश में आया है। पंचायत के ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत राज्य पदाधिकारी जहानाबाद को लिखित आवेदन देकर फरारी मुखिया शैलेश पासवान तथा पंचायत सचिव बिमल कुमार की मिली भगत से दिनांक 19/8 को दो लाख पांच हजार रुपए निकासी कर लेने का आरोप लगाया है। यहां

चौंकाने वाली बात सामने आई है कि बिहार में जब सारा मुखिया जी द्वारा दिनांक 16/8 से 31/8 तक सरकारी कार्य से अलग है, फिर भी मुखिया जी द्वारा दिनांक 19/8 को पंचायत की राशी निकासी कर स॑घ के नियमों तथा आदेश के बिरुध कार्य करना, है न चौंकाने वाली बात! वही नहीं मुखिया द्वारा अपने भतीजा उमेश

पासवान के खाते में दिनांक 1/12/22 को खाता संख्या=72042100006208 पर पंचायत की राशी मो04,65,024=00 तथा दिनांक 23/3/23/ को 1,27,081= रुपए भेजा गया है। तथा मुखिया एवं

पंचायत सचिव बिमल कुमार के मिली भगत से पंचायत की राशी को ब॑दरवाट‌ करने का मामला उजागर हुआ है। वही ग्रामीणों द्वारा दिया गया आवेदन में उल्लेख किया

गया है कि मोदनगंज मुखिया पर अपहरण तथा महिला के साथ छेड़खानी करने जैसा जघन्य मामला दर्ज है, फिर भी पुलिस को चकमा कहे,या पुलिस के मिली भगत से सरे-आम घुम फिर रहा है। वही पंचायत सचिव बिमल कुमार से जब स॑बादाता द्वारा राशी निकासी करने की बात की जानकारी लेना चाहा तो, पंचायत सचिव बिमल

कुमार ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पंचायत सचिव ने आपा खो बैठा और उल्टा सीधा बात कही। मामला जो कुछ भी हो लेकिन पंचायत में सरकार द्वारा निर्गत विकास हेतु राशी की मुखिया तथा पंचायत सचिव द्वारा मनमानी करने जैसा स॑गीन मामला प्रतित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button