जहानाबाद जिले के मादील पंचायत मुखिया के दब॑गई एक और दलित महिला वार्ड सदस्या के साथ किया अभद्र व्यवहार।

थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की लगाई गुहार।

जहानाबाद -जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मा॑दील के मुखिया की दब॑गई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
इसी कड़ी में मा॑दील पंचायत के वार्ड नं 03 के दलित महिला वार्ड सदस्या ने जिले के एसी एसटी थाना में मुखिया के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है।


पिड़ित दलित वार्ड सदस्या चा॑दनी देवी पति नन्दन पासवान ग्राम जमुआमा ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि मुखिया बबलू कुमार , गाड़ी चालक आदित्य कुमार,सुबोध कुमार, सहित अन्य लोगों ने मुझे धमकी तथा मेरे साथ अभद्र व्यवहार उस वक्त करने लगा,कि जब मैं दिनांक 01/10 को पंचायत सरकार भवन मा॑दील में निजी काम से गई हुई थी। वार्ड सदस्या ने उल्लेख किया है कि जब मैं अपने पति के साथ पंचायत सरकार भवन में पहुंची तो देखा कि मुखिया और उसके गुर्गे पहले से ही वहां मौजूद था। मुझको देखते ही मुखिया के गुर्गे ने मेरे साथ अभद्र

व्यवहार करने लगा,और वही मुखिया ने मुझे जाती सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि साली बड़ी शरारती है, कार्यकारिणी की रजिस्टर में अब-तक अपना हस्ताक्षर नहीं किया है।और अपने गुर्गे को मुखिया ने रजिस्टर लाने का आदेश दिया। इसपर मैंने कहा कि मुखिया जी गाली गलौज मत करे, अच्छा नहीं होगा,इसपर और भड़कते हुए अपने गुर्गों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट कर, उनके गुर्गों ने गले से सोने का लाॅकेट छिन लिया।उस वक्त मेरे पति जब बोलने लगे, तों उनके साथ भी गलत व्यवहार करते हुए दस हजार रुपया भी छीन लिया।जब मैं घर चला गया तो मुखिया के गुर्गे द्वारा घर पर आकर भदी भदी गालियां दिए जा रहा है, और मुझे,पति एवं पुत्र को जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है।


वही एसी एसटी थाना अध्यक्ष ने बताया कि मा॑दील पंचायत के वार्ड नं 03 चांदनी देवी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है।जिसपर जांच कर कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button