नौबतपुर के मुन्ना खान ने बचाया जान-
20 दिसंबर 24 के संध्या में जहानाबाद जिले के प्रसिद्ध कवयित्री एवम दंत चिकित्सक डा एकता सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गयी है । जो पटना एम्स के आईसीयू में जीवन जीने के लिए संघर्ष कर रही है –
ज्ञात हो ,कि जहानाबाद अपने क्लिनिक से पटना स्कूटी से जा रही थी , उसी नौबतपुर के रूस्तमपुर के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन के टक्कर में बुरी तरह धायल हो गई-
उसी समय नौबतपुर के मुन्ना खान (6204663711) अपने दोस्तो के साथ गुजर रहे थे । सड़क के डिवाईडर पर बुरी तरह धायल डा एकता को नौबतपुर के डा हसन के पास प्राथमिक उपचार के बाद नौबतपुर पुलिस के सहयोग से पटना एम्स में भर्ती कराया । इस तरह मुन्ना खान नौबतपुर के कारण डा एकता कि जान बच पाया—–।
संतोष श्रीवास्तव,जहानाबाद