जहानाबाद: तथागत पब्लिक स्कूल, जहानाबाद ने अपना 8वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के लघु उद्योग मंत्री एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री जी के उद्घाटन भाषण से हुआ। उन्होंने विद्यालय के निदेशक धीरेन्द्र कुमार शर्मा (पंकज शर्मा) को ग्रामीण क्षेत्र में उच्च स्तरीय शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद
दिया। उन्होंने विद्यालय में साइंस और कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासेस, प्रोजेक्टर, और सीसीटीवी मॉनिटरिंग जैसी सुविधाओं की सराहना की। मंत्री महोदय ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे घर पर ऐसा माहौल बनाएं, जिससे बच्चों को पढ़ाई में आसानी हो। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में पम्पी शर्मा, रितेश शर्मा (चुन्नू शर्मा), और संतोष मांझी शामिल थे।
उन्होंने भी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा की। विद्यालय के निदेशक धीरेन्द्र कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराना है। उन्होंने विद्यालय को आगामी वर्षों में जहानाबाद का अग्रणी विद्यालय बनाने का संकल्प लिया। साथ ही, सीबीएसई मॉडल स्कूल के लिए एक नई इमारत के निर्माण का वादा भी किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने गीत-संगीत, नृत्य, नाटक, और बाल संसद जैसे अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस ठंड के मौसम में भी पंडाल अभिभावकों से खचाखच भरा रहा।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य नवल किशोर शर्मा, अध्यापिका सुश्री समीना, और छात्रा सौम्या शिखा ने उत्कृष्ट वाकपटुता के साथ किया। समापन भाषण में प्राचार्य नवल किशोर शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय प्रशासक रामनिवास शर्मा और समस्त शिक्षक समूह को दिया। इस वार्षिकोत्सव ने बच्चों, अभिभावकों, और शिक्षकों के लिए एक यादगार अनुभव प्रस्तुत किया और विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता को एक नई पहचान दी।