दूकान/ऑफिस के आगे स्वछता बनाये रखने और और आगे घेरे में डस्टबिन रखने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान महापरिवर्तन आंदोलन से जुड़े शिष्ट मंडल के सदस्यों द्वारा चलाया गया
। ‘महापरिवर्तन आंदोलन’ कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है जिसमें सदस्यता लेने अथवा शपथ लेने की जरुरत है। महापरिवर्तन का मुहिम और हमारा लक्ष्य अपने लिए, अपने जिले के लिए और जिलावासी के लिए एक अच्छा वातावरण तैयार करना है।
महापरिवर्तन के जिला संयोजक अरुण प्रवाल ने जनता से आग्रह किया कि जिस चीज की भी खरीदारी करने जिस दूकान पर भी जा रहे हैं, बाहर गंदगी दिखे तो जगाइये अंतरात्मा दुकान मालिक का और बतायें उन्हें इस गंदगी के बारे में। यदि दुकान/ऑफिस के आगे डस्टबिन दिखे तो उनकी प्रशंसा भी करें।
उन्होंने अच्छा काम किया है ये सुनना उनको भी अच्छा लगेगा। इस जागरूकता अभियान में श्री प्रवाल के अलावा चित्रकार अजय विश्वकर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार विमल, पत्रकार बरुण कुमार, पत्रकार अभिषेक कुमार, समाजसेवी संजय कुमार सिन्हा, बच्चू कुमार सिन्हा, ब्लु फार्मा के मालिक फिरोज जी समेत कई प्रबुद्ध लोग शामिल थे।