जहानाबाद -वानावर महोत्सव का कार्यक्रम बीच में ही छोड़ बाहर निकली जिला परिषद अध्यक्षा रानी कुमारी ने जिला पदाधिकारी पर बहुत बड़ा गम्भीर आरोप लगाई है।
उन्होंने मिडिया से बात करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर किया।वानावर महोत्सव कार्यक्रम को छोड़कर जहानाबाद के लिए प्रस्थान कर गई। इसी कड़ी में जिला परिषद अध्यक्षा रानी कुमारी ने बताई कि मुझे महादलित समझ वानावर महोत्सव कार्यक्रम में म॑च से बोलने का अधिकार छिन लिया गया। वही उन्होंने बताई कि वानावर महोत्सव बिगत कई वर्षों से सरकार के निर्देश पर सरकारी खर्च पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है