जहानाबाद जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जहानाबाद जिले में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पाया गया कि जहानाबाद जिले को प्राप्त धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 72373 मी०ट० है, जो कुल लक्ष्य का 23.45% है।
जिला पदाधिकारी ने प्रखंडवार समीक्षा की और पाया कि कुछ प्रखंडों में 20 प्रतिशत से भी कम धान अधिप्राप्ति हुई है। इसके लिए उन्होंने खेद एवं असंतोष व्यक्त किया और निर्देश दिया कि सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अपने प्रखंडों के लिए दिए गए लक्ष्य को प्रतिदिन हासिल करेंगे।
इसके अलावा, जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति के बाद किसानों को धान की राशि का भुगतान करने के लिए सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को प्रतिदिन दो बार किसानों का पेमेंट एडवाइस सत्यापित कर बैंकों को भेजना सुनिश्चित करना होगा। साथ ही, जिला प्रबंधक, बिहार राज्य खाद्य निगम, जहानाबाद और कॉपरेटिव बैंक, जहानाबाद शाखा और मखदुमपुर शाखा को तीव्रता से भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया।
इस बैठक में जिला पदाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।