जहानाबाद सदर अस्पताल में जिन अस्पतालों में लोगों को नई जिंदगी मिलती है, बीमारियां दूर होती है, उन्हीं अस्पताल प्रबंधनों की लापरवाही के कारण लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। अस्पताल प्रबंधन महज कुछ रुपए बचाने के लिए नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अस्पताल से।
निकलने वाला मेडिकल कचरा या तो मरीज के पास फेंक देते है या नप के कंटेनर में डाल दे रहे हैं। यही नहीं अब तो कचरा सदर अस्पताल में ही मिलने लगा है
सदर अस्पताल में खुले जगहों पर ही मेडिकल वेस्ट फेंके जाने से मरीजों के लिए परेशानी हाे रही है। संक्रमण व बीमारी फैलने की आशंका को नजर अंदाज कर दिया जा रहा है। अस्पताल में सभी जगहों पर मेडिकल वेस्ट फेंक
दिया जाता है। बड़ी मात्रा में प्लास्टिक के सीरिंज, ग्लूकोज के बोतल, खून से सने सीरिंज, ग्लब्स तथा ऑपरेशन के बाद गाज-पट्टी भी यत्र-तत्र फेंक दिया जाता है।
हैरत की बात तो यह है कि डॉक्टर इस बात को जानते हैं फिर भी अस्पताल में मेडिकल कचरा से पटा हुआ है। मेडिकल कचरे से आम लोग काफी परेशान है।