जहानाबाद –जिले के रेड क्रॉस सोसायटी भवन विज्ञापन का केंद्र बन गया है।
रेड क्रॉस सोसायटी भवन के बाहरी हिस्से पर एल आई सी का विज्ञापन से पुरा दिवाल र॑गा हुआ देखा जा सकता है।
वैसे में सवाल उठता है कि क्या रेड क्रॉस सोसायटी भवन, जो सरकार के करोड़ रुपए खर्च कर बनाया गया है वो एल आई सी का विज्ञापन हेतु बनाया गया है?
क्या भवन के दिवाल में एल आई सी का विज्ञापन छापना उचित प्रतित होता है?
क्या पुरा भवन के दिवाल पर विज्ञापन लेखन को अब तक जिला प्रशासन की नजर नहीं पड़ी है?
यदि विज्ञापन की लेखन को जिला प्रशासन देख कर भी अबतक कोई कार्रवाई न करना, जिला प्रशासन भी मौन क्यों हैं?
मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन इतना तो तय है कि रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों की मिली भगत से दिवाल पर विज्ञापन का र॑ग रोगन करवा एल आई सी से मोटी रकम वसूली करने जैसा प्रतीत होता है।
जिला प्रशासन इस बि॑दू पर जांच कर अविलंब स॑ज्ञान लेने की आवश्यकता है।