जहानाबाद के जिला पदाधिकारी रहे श्री संतोष कुमार मल्ल , जो वर्तमान में बिहार सरकार के जल संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव है ।
आज करीब पांच बर्ष बाद जहानाबाद परिसदन में आगमन हुआ । इसके पूर्व 2019 में उनका आगमन हुआ था ।उस समय श्री संतोष कुमार मल्ल जी केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अध्यक्ष थे तथा जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय स्कूल के उद्घाटन में भाग लेने आये थे ।
इस अवसर पर जहानाबाद के जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय भी उपस्थित थी ।
उनका स्वागत करने वाले प्रमुख लोगो में खेल जगत से जुडे अधिवक्ता -सह- अपर लोक अभियोजक विनोद कुमार सिंह , समाजिक आंदोलन से जुडे वरीय पत्रकार संतोष श्रीवास्तव , वयोवृद्ध अधिवक्ता किशोरी प्रसाद सिंह , लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह , पूर्व मुखीया तारकेश्वर प्रसाद उर्फ तलु जी , राजद नेता विजजय मंडल ,सरकार हरजिंदर सिंह , अपर लोक अभियोजक अवधेश जी , शिक्षाविद डा एस के सुनील ,भाजपा नेता रंजीत रंजन, अधिवक्ता अनवर हुसैन,पत्रकार राजीव कुमार विमल ,खिलाड़ी कासीम , सहीत बडी संख्या खिलाडी कलाकार उपस्थित थे ।