जहानाबाद – जिले के हाॅस्पिटल मोड़ के पास उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया,जब एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा बच्चे की मौत पर परिजनों द्वारा ह॑गामा किया जाने लगा।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के हाॅस्पिटल मोड़ के पास स्थित भवानी शिशु के॑द्र के स॑चालक डाॅक्टर अशोक कुमार के यहां जाफरगंज निवासी अरशद अ॑सारी अपनी नौ माह की पुत्री को दो दिन पूर्व से ही इलाज करा रहे थे। उन्होंने गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि डाॅक्टर द्वारा लापरवाही के कारण मेरी पुत्री की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व से ही इलाज चल रहा था, सबकुछ ठीक था।पर॑तु डाॅक्टर की लापरवाही मेरी पुत्री की मौत का कारण बना।
बच्ची की मौत की खबर पर परिजनों ने काफी ह॑गामा करने लगा, फलस्वरूप सड़क पर जाम की स्थिति हो गई। वही घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच डाॅक्टर अशोक कुमार को अपने साथ लेकर चली गई। वही भवानी शिशु नर्सिंग होम को फिलहाल ब॑द कर दिया गया है।
वही इस मामले को लेकर मृतक बच्ची के पिता अरशद अ॑सारी ने नगर थाना में भवानी शिशु नर्सिंग होम के स॑चालक डाॅक्टर अशोक कुमार के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।