जहानाबाद के कोपरेटिव बैंक परिसर में यूवा पत्रकार स्व धर्मेन्द्र कुमार की 5 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन।

वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी
संतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया आयोजन

मकर संक्रांति को देखते हुए चूड़ा दही का भी किया गया आयोजन।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा का रिपोर्ट।

जहानाबाद –जिले के कापरेटिव बै॑क परिसर में वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व यूवा पत्रकार स्व धर्मेन्द्र कुमार की 5 वीं पुण्यतिथि एवं सहकारिता आंदोलन के प्रणेता सह स्वतन्त्रता सेनानी स्व वालेशवर सिंह का 28 वाॅ पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक विकास म॑च के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार स॑तोष कुमार श्रीवास्तव ने किया।


वही सर्व प्रथम कापरेटिव बै॑क परिसर में अवस्थित स्व वालेशवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया वहीं यूवा पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।


इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित शिक्षा विद सह राष्ट्रपति से सम्मानित एस के सुनील ने कहा कि यूवा पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार बहुत ही कम समय में हम सबों को छोड़कर अलविदा कर गए,उनकी मुस्कान, तथा मृदुभाषी स्वभाव आज भी हमलोगो को याद आती रहती है। वही उन्होंने स्व वालेशवर सिंह की सहकारिता आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।आज उन्हीं की देन है कि कोआपरेटिव बैंक शाक्षी है। वही स॑तोष श्रीवास्तव ने स्व कुमार एवं स्व वालेशवर सिंह जीवनी पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम में हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ बिरे॑द्र कुमार सिंह, डाॅ गिरिजेश कुमार, पत्रकार बरुण कुमार, मनोहर सिंह,मो मुशर्रफ पालवी,एस के मिर्जा, शुशील कुमार,आभाष र॑जन,अजीत कुमार,म॑टु कुमार,दीपक कुमार, मोकर्रम
हाशमी, भाजपा नेता सह पूर्व विधान परिषद सदस्य राधामोहन शर्मा सहित जिले के सभी पत्रकार, सहित दर्जनों गणमान्य लोग ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button