जहानाबाद से दीपक शर्मा
शहर से सटे भागीरथ बीघा गांव के पास शाम में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। गुस्साए लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया है। सूचना मिलने के बाद डीएसपी और एसडीओ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि सुल्तानी गांव के रहने वाला युवक राजा बाजार में व्यवसाय करता था। आज शाम सब्जी लेने के लिए बभना गया था। लौटने के क्रम में भागीरथ बीघा गांव के पास एक हाईवा ने ठोकर मार दी। जिससे युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इधर युवक की मौत की सूचना जब परिवार वालों को मिली तो लोगों का रो रो कर बुरा हाल होने लगा। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश जारी है।