जहानाबाद अब मात्र 3 दिन और शहर में जादुगर शुक्ला सरकार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा का रिपोर्ट।

जहानाबाद में चल रहे जादूगर शुक्ला सरकार शो मे उमड़ी अपार भीड़.

टाउन हॉल बना मनोरंजन का मुख्य आकर्षण

14 तक ही चलाया जाएगा जादू शो

जहानाबाद. – जादूगर शुक्ला सरकार का प्रदर्शन देखने उमड़ी भारी भीड़. जादूगर शुक्ला सरकार ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज जादुई कार्यक्रम दिखा लोगों को चकित, मोहित और आनंदित कर मकर संक्रांति पर दिया बधाई.
जिले के टाउन हॉल मे जादूगर शुक्ला सरकार ने अपने दो घंटे के प्रदर्शन मे ऐसे ऐसे हैरत मे डालने वाले करतब आनन्द से भरते हुए दिखाए की दर्शक एक अनोखी आनंद की अनुभूति से भर गए. हॉल तालियों और ठहाकों से गूंजता रहा.


आधुनिक जादूगरी के सुपर स्टार का शहर के लोगों ने भरपूर समर्थन स्वागत किया., नए अंदाज और जादू की आधुनिक रंगीनियाँ लोगों को खूब भा रही. सलीम अनारकली का अद्भुत जादुई कार्यक्रम ने तो दर्शकों को आनंद से भर दिया. शो देखने आए एक बच्चा को हवा में उड़ा कर जादूगर शुक्ला सरकार ने सबका दिल जीत लिया।. शो के इवेंट मैनेजर सह मीडिया प्रभारी अतुल जोशी के अनुसार यहा नियमित 3 शो 12 बजे, 3:00 बजे और संध्या 6 बजे से चलाया जा रहा है. एडवांस टिकट सुबह 10 बजे से कट रहा है। शो के प्रबंधक प्रेम धनराज ने कहा कि 14 जनवरी को अंतिम शो चलाया जाएगा । उन्होंने कहा की जहानाबाद वासियों से आग्रह है की सपरिवार आकर जादू शो का आनंद ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button