छठ व्रतियों के लिए परेशानीः जहानाबाद के दरधा-यमुना संगम घाट पर लगा गंदगी का अंबार,

जहानाबादः लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में महज अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, जहानाबाद में छठ घाटों की साफ-सफाई शुरुआत की गई है उसके बावजूद शहर के दरधा-यमुना संगम घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। घाट के किनारे नदी में भी काफी गंदगी है।

ऐसे में व्रतियों को छठ में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं इन घाटों पर इतने कम दिनों में किस स्तर की साफ-सफाई होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इन छठ घाटों पर नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था की जाती है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दरधा-यमुना संगम घाट शहर का प्रमुख घाट है। यहां दूर दराज से हजारों की संख्या में छठव्रती भगवान को अर्घ्य देने आते हैं। लोगों का कहना है कि घाट की सफाई को लेकर कई बार जिलाधिकारी से भी बात की गई है, बावजूद इसके अभी तक सफाई नहीं हुई।
इधर, नगर परिषद के कर्मी का कहना है कि घाट की सफाई हुई थी लेकिन लक्ष्मी पूजा के बाद मूर्ति और कलश का विसर्जन करने से घट पर गंदगी लगी है। छठ व्रतियों को घाट पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी इसके लिए साफ सफाई युद्ध स्तर पर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button