जहानाबाद में छठ घाट पर दो गांव के लोग आपस मे भीड़ गए और लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. इस दौरान पथराव की भी घटना हुई है. घटना घोसी थाना क्षेत्र के कैरवां सूर्य मंदिर के पास की है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और मोर्चा संभालते हुए दोनों पक्षों को अलग कर मामले को शांत कराया. घटना का कारण चाट खाने के दौरान दुकानदार को पैसा कम देने को लेकर बताया जा रहा है.
पूजा का आज अंतिम दिन था. जहां छठ घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. छठ संपन्न होने के बाद पास के गांव पुरनका बिगहा के कुछ लोग की ठेले पर चाट खा रहे थे. जहां नरवां गांव के भी कुछ युवक चाट खाने पहुंच गए. इस दौरान पुरनका बीघा के लोग चाट दुकानदार को पैसे कम दे रहे थे. जिसका नरवां गांव के लोगों ने विरोध किया और देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और मारपीट करने लगे. इस दौरान पथराव भी किया गया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर अलग कराया और मामले को शांत कराया.