बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जिला प्रशासन ने आगामी 15 जनवरी तक के लिए 8वीं तक से सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
पटना में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि पटना में अत्यधिक ठंड और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
ठंड को देखते हुए पहले 11 जनवरी तक आठवीं कक्षा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था। रविवार 12 जनवरी को फिर डीएम ने नया आदेश जारी करते हुए आठवीं कक्षा तक के तमाम स्कूलों को 13 से 15 जनवरी तक बंद रखने को कहा गया है। हालांकि आठवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है।