जहानाबाद -जिले के नगरपालिका कार्यालय में शाह और मात का खेल प्रारंभ हो चुका है।
एक तरफ कार्यपालक पदाधिकारी के साथ मारपीट की घटनाएं घट रही है, तो दुसरी ओर नगर परिषद् अध्यक्षा द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी पर जाती सूचक शब्द के आरोप का इस्तेमाल किया जा रहा है।
यहां यह बता दें कि बीते बुधवार को जिले के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ नगर परिषद् अध्यक्षा रुपा देवी के पति अशोक पासवान उर्फ टीटी द्वारा मारपीट की घटना का अ॑जाम दिया गया था। फलस्वरूप कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद ने नगर थाना में मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
वही दुसरी ओर नगर परिषद अध्यक्षा रुपा देवी ने अपनी पति के बचाव में उतर, कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे हमेशा जाती सूचक शब्द का प्रयोग का इस्तेमाल किया जाता है।और जाती का लाभ उठाते हुए एसी एसटी थाना जहानाबाद में कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद पर जाती सूचक शब्द का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रयास किया है।
हलाकी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बीते दिन स्पष्ट रूप से कहा था कि जांच के उपरांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन,यह कहावत चरितार्थ हो रहा है कि उल्टी चोर कोतवाल को डांटे। पिटाई भी और प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत भी।