रतनी – परसबिगहा थाना क्षेत्र ग्राम कसवां में आकाशीय बिजली गिरने से एक की हुई मौत तो दुसरी ओर ग्राम लाखापुर में एक महिला ठनका गिरने से बेहोश हो गई, जिसे सदर अस्पताल जहानाबाद में इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम कसवां में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया,जब वर्षा के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कसवां निवासी मोहन दास उम्र करीब 45 वर्ष की मौत हो गई।
बताया जाता है कि मोहन दास धान की रोपनी हेतु बिचड़ा (मोरी) कवार रहा था कि इसी बीच वर्षा होने लगी तथा आकाशीय बिजली गिरी जिससे घटना स्थल पर ही मोहन दास की मौत हो गई वही ठनका गिरने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जिसे आनन फानन में ग्रामीणों ने तत्काल जहानाबाद सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया घटना की खबर होते ही परिजनों में चित्कार मच गया।
वही दूसरी ओर परसबिगहा थाना क्षेत्र के ही ग्राम लाखापुर जानवर को खेत में चराने के क्रम में अचानक वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरी और जानवर चरा रही महिला पि॑की देवी ठनका गिरने से बेहोश हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल पि॑की देवी को जहानाबाद सदर अस्पताल लाया जहां इलाज जारी है।