जहानाबाद – जिले के ओकरी ओ पी क्षेत्र के ग्राम ब॑छीली में उस वक्त खलबली मच गई,जब मवेशी चरा रहे युवक ठनका का शिकार हो गया।ठनका गिरने के उपरांत गांव में खलबली मच गई,और भीड़ इकट्ठा हो गया।
बताया जाता है कि जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ओकरी ओ पी अ॑तर्गत ग्राम ब॑छीली निवासी अमिताव कुमार उम्र करीब 30 वर्ष सड़क के किनारे मवेशी चरा रहा था कि अचानक वर्षा आ गई।वर्षा आने पर पीपल के वृक्ष के पास वर्षों से बचने को लेकर चल गया , कि अचानक ठनका गिरा जिससे घटना स्थल पर ही युवक को मौत हो गया।ठनका गिरने की खबर जब गांव वालों एवं परिजनों को लगी तो भीड़ इकट्ठा हो गई, एवं परिजनों में चित्कार मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। वही पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया।
वही परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।