जहानाबाद स्थानीय पतंजलि मार्केट शिवाजी पाथ के समीप कल शनिवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा जहानाबाद के जिला अधिकारी अल्कित पांडे एवं जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार
के द्वारा किया जाएगा केंद्र के संचालक चंदन कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर बाजार दर से कम मूल्य पर जेनरिक दवाएं इस केंद्र पर उपलब्ध होंगी।
इस केंद्र से दबाव की खरीदारी से खर्च को कम से कम किया जा सकता है केंद्र पर सभी दवाएं उपलब्ध रहेगी जन औषधि केंद्र पर 900 से अधिक किस्म की दवाएं व करीब 154 सर्जिकल सामग्री भी उपलब्ध रहेगी।