रतनी – साइबर ठग ग्रामीण क्षेत्रों में आकर भोली भाली महिलाओं को झांसा में लेकर ठगी करने का एक पर एक तरीका बनाने में माहिर हैं।
इसी कड़ी में शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनी के ग्राम नीरपुर में साइबर ठगों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया।और दस हजार रुपया महिला के खाता से उड़ाया।
पिड़ित महिला सुरेश दास की पत्नी पि॑की देवी ने बताई कि आयुष्यमान कार्ड बनाने के लिए घर पर आया और बोला कि आप अपना आधार कार्ड लाएं। वही उन्होंने बताई कि हालांकि उससे कहा कि आधार कार्ड बन रहा है, तो उसने चेक करने के नाम पर आधार कार्ड लिया और चेक करने के नाम पर मुझसे अ॑गूठा लगा लिया। वही उसके जाने के बाद मेरे मोबाइल में दस हजार रुपए निकासी का मेसेज आ गया।
उन्होंने बताई कि इस सम्बंध में शकूराबाद थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि साईबर ठग है, जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया गया है।