शकुराबाद थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान सहित कई लूट कांड के आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने लूटेरों के पास से दो तमंचा ,गोलियां तथा लूट के 31 हजार रुपये नगद बरामद

रतनी शकूराबाद थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव के समीप आरबीएल फिनसर्व कंपनी के लोन ऑफीसर से वीते सोमवार को हुए एक लाख साठ हजार रुपए के लूट मामले में पुलिस ने छापेमारी कर लूटपाट में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है ।इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने लूट कांड में शामिल मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव

निवासी विकास कुमार , अरवल जिले के कमालपुर गांव निवासी गौतम कुमार, गया जिले के बेला से शुभम कुमार एवं मेन थाना अंतर्गत कोरियामा गांव निवासी बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया है ।उन्होंने बताया कि ब्रह्मस्थान गांव के समीप लूट कांड के बाद पुलिस वैज्ञानिक तरीके से छानबीन में जुटी हुई थी ।जिसके आधार पर सबसे पहले बिट्टू कुमार को बेला से गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसकी निशानदेही पर नौगढ़ गांव से विकास कुमार एवं कमालपुर से गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन अपराधियों ने पटना जिले के भगवानगंज थाना क्षेत्र में,गया जिले के बेला एवं अलीपुर थाना क्षेत्र में एवं जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया है। इन अपराधियों ने लगातार लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती खड़ा कर दिया था। अपराधियों ने पूछताछ में

बताया कि लूट के बाद पैसा आपस में बांट लेते थे तथा अन्य सामान नदी में बहा देते थे। पुलिस ने लूटेरों के पास से दो तमंचा ,गोलियां तथा लूट के 31 हजार रुपये नगद बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इन लुटेरों के गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button