रतनी – बीते 25/9 को शकूराबाद थाना में नोआवाॅ पंचायत में पदस्थापित इन्दिरा आवास सहायक ने नोआवाॅ पंचायत भाग -2 के पंचायत समिति सदस्य रामकुमार उर्फ हरे राम यादव के बिरुध मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
जैसे ही आज बुधवार को लोगों को जानकारी मिली कि आज बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर कई पंचायत समिति सदस्य एवं प्रखंड राजद अध्यक्ष ने इन्दिरा आवास सहायक के बिरुध मोर्चा खोल प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को इन्दिरा आवास सहायक रविकांत पाण्डेय पर इन्दिरा आवास योजना में बिचौलिया के माध्यम से पैसा उगाही करने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग किया।
वही उनलोगो ने बताया कि इंदिरा आवास सहायक रविकांत पाण्डेय भ्रष्टाचार में लिप्त है तथा आवास योजना में लाभुकों से पैसा वसुली करवाने का काम करता है। वही उन्होंने बताया कि जब पंचायत समिति सदस्य रामकुमार जब घुसखोरी को रोकने को लेकर इन्दिरा आवास सहायक से मना करने पर मारपीट का गम्भीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वही पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर जांच करने एवं झूठा केस को वापस लेने की बात कही गई है। जिसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी स॑जय पा॑डेय ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
वही प्रखंड राजद अध्यक्ष नौशाद आलम ने कहा कि चुकी मेरी मां भी उचिटा पंचायत समिति सदस्या है, और इन्दिरा आवास सहायक द्वारा झूठा तथा मनगढ़ंत कहानी बनाकर पंचायत समिति सदस्य को फंसाया गया है। वही उन्होंने बताया कि यदि इस सम्बंध में सही जांच नहीं कर गलत ढंग से एक निष्पक्ष पंचायत समिति को फंसाया जाएगा तो इन्दिरा आवास सहायक के बिरुध धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।