रतनी प्रखंड क्षेत्र के नोआवाॅ पंचायत में इंदिरा आवास के बदले गरीबों से 25-25 हजार की वसूली

आवास लाभार्थियों ने पैसा लेने का कही बात।

रतनी – प्रखंड क्षेत्र के नोआवाॅ पंचायत में इन्दिरा आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। आवास योजना के तहत लाभार्थियों से 25-25 हजार रुपए वसुली करने की बात कही गई है।


रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के नोआवाॅ पंचायत अ॑तर्गत ग्राम इब्राहिम के आवास योजना के तहत चयनित गरीब महिलाओं ने , इन्दिरा आवास सहायक एवं विचौलिया पर गम्भीर आरोप लगाई है। आवास लाभार्थी महिला रविता

देवी पति रामेश्वर केवट,यमुनी देवी पति लले॑द्र यादव एवं प्रतिमा देवी पति दिलीप मिस्री ने बताई कि हमलोगो से आवास सहायक एवं गांव के ही बिचौलिए ने 25-25 हजार रुपए कोलनी निकालने के नाम पर लिया है। वही महिलाओं ने बताई कि बिचौलिया द्वारा कहा गया कि हमलोग ही कोलनी दिवाए है, जिसमें ख़र्च करने के उपरांत ही आप सभी को स्वीकृति मिल पाया।


वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पुछने पर जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना के तहत गरीब परिवार के महिलाओं के नाम पर पक्का मकान बनाने हेतु एक लाख तीस हजार रुपए दिया जाता है। वही जब प्रखंड विकास पदाधिकारी से आवास योजना में धड़ल्ले से हो रहे भ्रष्टाचार के स॑म्बध में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में मुझे जानकारी नहीं मिल सका है।पर॑तु मैं कल ही यानी 26/9 को लाभार्थियों से मिलकर सच्चाई जानने का प्रयास करुंगा। वही उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में यदि सच्चाई सामने आई तो निश्चित ही भ्रष्टाचार में लिप्त दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button