जहानाबाद – जिले में फिर एक शख्स की मौत बिजली के करंट से हो गई।
बताया जाता है कि जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के ग्राम धनौती निवासी प्रेमन मिस्री को मवेशी चराने के क्रम में 11 हजार की वोल्ट की तार में हो रही बिजली प्रवाहित की चपेट में आने से बुरी
तरह घायल हो गए, घायलावस्था में तत्काल सिकरीया पी एच सी में लाया, जिसे गम्भीर स्थिति को देखते हुए जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वही सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई।
मौत हो जाने की खबर प्राप्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
मृतक के भाई अशोक मिस्री ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे मेरे भाई प्रेमन मिस्री मवेशी चराने धनौती बाध में गए थे। वही झाड़ी में भैस को लाने के क्रम में डी पी के पास 11 वोल्ट की तार गिरा हुआ था, जिसके चपेट आ गया। वही लोगों ने शोर मचाया, तो किसी तरह वहां से गम्भीर स्थिति में सिकरीया पी एच सी इलाज हेतु लाया, जहां से डाक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया।सदर अस्पताल में इलाज हेतु लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वही परिजनों में चित्कार मचा हुआ है, परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।