मलाठी पंचायत के उप सरपंच ने टेहटा थाना में पदस्थापित दारोगा पर लगाया गम्भीर आरोप।पुलिस अधीक्षक से ,दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की किया मांग।

जहानाबाद -जिले में पुलिस की मनमानी काफी चरम सीमा पर पहुंच गई है।आम आदमी की बात तो छोड़िए,जन प्रतिनिधियों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने में वाज नहीं आ रहे हैं।


इसी कड़ी में एक ताजा मामला जिले के टेहटा थाना में पदस्थापित एस आई (दारोगा) नारे॑द्र कुमार द्वारा मराठी पंचायत के उप सरपंच उपे॑द्र कुमार के साथ अभद्रता करने की बात सामने आई है।


उप सरपंच उपे॑द्र कुमार ने बताया कि पंचायत से संबंधित एक मामले को लेकर टेहटा थाना में गया तो, वहां पदस्थापित एस आई नारे॑द्र कुमार ने मेरे साथ अभद्रतापूर्ण पेश आएं। वही नहीं टेहटा बाजार में मेरे साथ तीन चार लोगों को देख भड़क गए और बोले कि बाजार में भीड़ लगाकर मजमा लगा रहा है। मैंने उनसे शालिनता पूर्ण ढंग से कहा कि मैं पंचायत का जनप्रतिनिधि हूं,तो लोग तो मेरे पास रहेंगे ही।इस बात पर एस आई नारे॑द्र कुमार भड़क गए और उल्टा सीधा बात कही।


उन्होंने बताया कि इस बात की शिकायत पुलिस अधीक्षक से मिलकर किया है, जिन्होंने कारवाई करने का भरोसा दिया।
मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन एक जन प्रतिनिधि के साथ पुलिस को अभद्र व्यवहार करना ठीक नहीं प्रतित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button