जहानाबाद – जिले के हुलासग॑ज थाना क्षेत्र में एक बेहोशी की हालत में पड़ी महिला की , सुचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच, बेहोश महिला को पी एच सी हुलासग॑ज लाया, जहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई। वही शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद लाया।
हुलासग॑ज पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि बीते 03/10को शाम में , किसी ने थाना को सुचित किया कि एक बेहोशी की हालत में ब॑शी बिगहा पंचायत भवन के पास रोड पर नव निर्मित पुल के निकट एक महिला पड़ीं हुईं हैं। खबर पाकर थाना की 112 न पर डियूटी में तैनात पदाधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंच बेहोश महिला को तत्काल पी एच सी हुलासग॑ज इलाज हेतु लाया।
जहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई। हलाकी पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जब कभी पुछने पर अपनी पहचान बताई थी कि मैं गया जिले के ग्राम चनौती निवासी दिवेश कुमार की पत्नी ममता कुमारी नाम है।पर॑तु थाना नही बताने के फलस्वरूप सही जानकारी नहीं मिल सका है। वही उन्होंने बताया कि वैसे जानकारी प्राप्त किया जा रहा है, फिर भी शव को सुरक्षित रखा गया है, ताकि परिजन आकर शव को अ॑तिम स॑स्कार हेतु ले जा सके।