रतनी-प्र॑खड क्षेत्र के ग्राम पोखवाॅ में एक युवक की आहर के गड्ढे पानी में डूबने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पोखवाॅ में आज सोमवार को सुजीत कुमार उम्र करीब 26 वर्ष की मौत गांव के पुरब आहर के गड्ढे पानी में डूबने से हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सुजीत कुमार गया जिले के मऊ थाना क्षेत्र के ग्राम सुपटा निवासी बताया गया है।जो अपने बड़े भाई के ससुराल में भाभी के मां के साथ बचपन से रह रहा था।आज सुबह करीब नौ बजे धान की सोहनी कर रहे मजदूरों को नास्ता लेकर गया, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं घर लौटा तो ,घर के परिजनों द्वारा खोजबीन करते धान की खेत की ओर जाते वक्त आहर पर टी शर्ट देखा तो,शक होने पर कुछ युवकों ने आहर के गड्ढे पानी में खोज करने के उपरांत सुजीत को मृत अवस्था में बाहर निकाला। चूंकि आहर की खुदाई होने से गड्ढा हो जाने के फलस्वरूप पानी की गहराई अधिक हो गया है। वही ग्रामीणों ने बताया कि सुधीर खेत से वापस लौटने के क्रम में हाथ धोने हेतु गया होगा,पैर फिसलने से गड्ढे पानी में चले जाने से मौत हो गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।
वही थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा गया है।