रतनी – शकूराबाद थाना क्षेत्र के रतनी पंचायत अ॑तर्गत ग्राम इसाहचक तकेया में एक करीब 11वर्षीय किशोर की आहर के गड्ढे पानी में गिरने से मौत हो जाने की बात सामने आई है।
बताया जाता है कि इसाहचक तकेया निवासी सुनील यादव के 11 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार आहर पर खेल रहा था, कि शौच करने के क्रम में पैर फिसलने से आहर के गड्ढे पानी में गिर पड़ा। वही वहां पर और बच्चों की नजर पड़ी तो शोर मचाया,शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर आये और गढ्ढे में डूबे बच्चे को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ज्यादा समय पानी में डूबे रहने के फलस्वरूप बच्चे की मौत हो चुकी थी।
वही स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार ने बताया कि शाम करीब चार साढ़े चार बजे तकेया निवासी सुनील यादव के करीब 11 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बच्चों के साथ आहर पर खेल रहा था।इसी बीच प्रिंस शौच करने के उपरांत आहर में पानी छुने के क्रम में पैर फिसल गया और आहर के गड्ढे पानी में चला गया, वही उन्होंने बताया कि जबतक ग्रामीण आकर बाहर निकाला, बच्चे की मौत हो चुकी थी। वही उन्होंने बताया चूंकि आहर की खुदाई होने के कारण काफी गड्ढा हो गया है और पानी से आहर भरा हुआ है। वही घटीत घटना से परिजनों में चित्कार मच गया है,सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गईं और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा जा रहा है।