जहानाबाद में जब एक शख्स ने सिविल सर्जन ऑफिस में जहर खाने को विवश हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. मामला नगर थाना क्षेत्र के जहानाबाद सिविल सर्जन ऑफिस का है
दरअसल काको थाना खपुरा गांव निवासी अजय कुमार का कुछ दिनों पूर्व लूडो खेंलने को लेकर बच्चों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें मारपीट की घटना हुई थी. घटना में यह व्यक्ति अजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसमें डॉक्टर के जरिए जो जख्म प्रतिवेदन बनाया गया था. उसमें गंभीर चोट होने की बात बताई गई थी, लेकिन कुछ दिनों के बाद आरोपी ने आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुनः जांच किया गया. इस जांच के बाद गंभीर चोट नहीं बल्कि सिंपल जख्म प्रतिवेदन बनाया गया.
इसी को लेकर वह शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचा, जहां व्यक्ति मेडिकल बोर्ड गठन करने की मांग कर रहा था. लेकिन डॉक्टरों के टाल मटोल किए जाने के कारण वह आक्रोशित हो गया और सिविल सर्जन कार्यालय में ही जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया