जहानाबाद सदर अस्पताल में अस्पताल एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा दलालों से सावधान का बैनर लगाने के बावजूद सक्रिय है दलाल

जहानाबाद के सदर अस्पताल में दलालों का अड्डा बन गया हैं. जिसे नियंत्रण में लाने के लिए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर एक बड़ा बैनर लगवाया है. जिसमें लिखा गया है कि दलालों से सावधान रहें. उसके बावजूद सक्रिय है दलाल

सदर अस्पताल में दलालों का अड्डा हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि अस्पताल के प्रबंधक कह रहे हैं. दरअसल जहानाबाद सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा एक बड़ा बैनर लगाया गया है. जिसमें लिखा गया है कि दलालों से सावधान रहें, अगर कोई दलाल दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत अस्पताल के प्रबंधक या सिविल सर्जन को दें. सबसे बड़ी बात यह है कि पूरे अस्पताल परिसर में सुपरवाइजर समेत 30 गार्ड की तैनाती की गई हैं.

अस्पताल में सुरक्षा को लेकर 10 लाख रुपए प्रतिमाह खर्च किया जा रहा है. जगह-जगह सीस टीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन उन दलालों को कार्रवाई करने की जगह पर बैनर लगाकर अपना पल्ला झाड़ने में लगा हुआ है. स्थानीय लोगों की माने तो सदर अस्पताल में दलाल घूमते रहते है और उन्हें झांसा देकर निजी संस्थानों में लेकर चले जाते है जहां उनका दोहन किया जाता है. इसमें कुछ अस्पताल के कर्मी भी शामिल है जो अस्पताल के कर्मियों का बाहर निजी संस्थानों में तय रुपए में भेजने का काम करते है. जैसे ही कोई मरीज अस्पताल परिसर में आता है. उनको दलालों के सहारे वहां भिजवा दिया जाता है और मोटा कमीशन लेने के बाद फिर उन लोगों तक दलालों के माध्यम से पहुंचा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button