जहानाबाद में राजद ने मुजफरपुर के पारो गांव में हुई बलात्कार घटना को लेकर निकाला कैंडल मार्च।नितीश सरकार के शासन काल में आए दिन घटनाओं में वृद्धि-सुदय

जहानाबाद – बीते दिनों मुजफ्फरपुर में हुई दलित महिला के साथ बलात्कार एवं हत्याकांड के खिलाफ जिले के स्थानीय विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव के नेतृत्व में राजद ने कैंडल मार्च निकाला तथा सरकार पर जबरदस्त हमला बोला।
कैंडल मार्च के नेतृत्व कर रहे विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने बताया कि बिहार में आएं दिन घटनाओं में काफी वृद्धि देखी जा रही है।कही बलात्कार तो कही हत्या तों कही लुट तो कही अपहरण की घटनाएं हो रही है,और नीतीश कुमार सहित सरकार के सभी म॑त्री मुक दर्शक बने हुए हैं।


उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के पारो गांव में एक दलित महिला के साथ बलात्कार एवं हत्या कर दिया गया,पर॑तु बिहार की गु॑गी एवं बहरी सरकार अभी तक अपराधी को पकड़ने में विफल है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के स॑रक्षण में अपराधी बेलगाम हो घुम रहा है। पुलिस प्रशासन मुक दर्शक है। वही उन्होंने कहा कि जबतक रुपा के साथ हुई गैंग रेप तथा हत्या आरोपी को गिरफ्तारी नहीं हुई तो और आ॑दोलन तेज होगा।


कै॑डल मार्च कार्यक्रम में जिला राजद अध्यक्ष महेश ठाकुर, सहित दर्जनों के संख्या मे कार्यक्रता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button