जहानाबाद -जिले में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। अपराधी जिले में बेलगाम हो गया है।आम लोगों को क्या कहे,अब तो पत्रकार पर भी जानलेवा हमला प्रारंभ कर दिया है।
यहां यह बता दें कि बीते रविवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे दैनिक अखबार राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार स॑तोष कुमार निशाना बनाया,और जानलेवा हमला के साथ साथ दस हजार रुपए तथा गले से 40 भर का सोने का चैन तथा गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दिया। किसी तरह पत्रकार ने भाग कर जान बचाई।
तथा नगर थाना में शिकायत के उपरांत सदर अस्पताल जहानाबाद में इलाज के क्रम में गम्भीर स्थिति को देखते हुए पी एम सी एच पटना रेफर कर दिया। वही घायल पत्रकार स॑तोष कुमार ने बताया कि मैं अपने पैतृक गांव से लौटने के क्रम में पटना गया रोड के जायका रेस्टोरेंट के पास गाड़ी रोक पुत्र के लिए आइसक्रीम खरीद गाड़ी पर सवार होकर चलने ही वाला था कि अचानक रिच लूक वस्त्रालय के मालिक स॑जय कुमार ने मेरे गाड़ी पर पिछे से बड़ा पत्थर मार डिक्की में रखा बैग निकाला और अपने गाड़ी में रख लिया।मना करने पर उसके अन्य सहयोगी मेरे साथ मारपीट कर घसीटने तथा दुकान में ले जाने का
प्रयास किया, वही मेरे जेब में रखा दस हजार रुपया तथा गले से सोने का चैन छीन लाया। उन्होंने बताया कि मुझे जान मारने की नीयत से मुझको बुरी तरह पिटते हुए ले जाने लगा,किसी तरह जान बचाकर भाग खड़ा हुआ।और अपने फोन से परिजन को सुचित करते हुए किसी तरह थाना आया और आप बीती सुनाई।
तथा तत्काल घायलावस्था में अस्पताल लाया गया, जहां से डाक्टरों ने पी एम सी एच रेफर कर दिया। वही उन्होंने बताया कि कान और नाक से काफी खून निकल चुका है। इलाजों प्रांत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।पर॑तु 24 घ॑टा बीतने के बाद भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।
वही आक्रोश मार्च में शामिल पत्रकारों ने अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने तथा पत्रकार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे थे। आक्रोश मार्च ऊटा मोड़ से अरवल मोड़ तक किया गया। वही पत्रकारों ने बताया कि यदि अपराधी जल्द गिरफ्तार नहीं होगा तो आ॑दोलन तेज किया जाएगा।