जहानाबाद में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जो जहानाबाद उत्पाद पुलिस एवं शराब तस्कर के बीच बातचीत का बताया जा रहा है हालांकि नेक्स्ट भारत ऑडियो की पुष्टि नहीं करता ऑडियो में एक शराब तस्कर के सहयोग से पुलिस वन तस्करों से कैसे अवैध वसूली करती है इसकी बातचीत के अंश है बातचीत में किसी पांडेय जी नाम बार-बार लिया जा रहा है
पांडेय जी कह रहे हैं कि जो शराब बेचने का काम कर रहा है और हम लोगों को पैसा नहीं दे रहा है उनको फरारी घोषित करते हुए ऐसी कार्रवाई की जाए की छुपने को बिल नहीं मिलेगा इस पर दुसरा शख्स कह रहा है कि जहां जहां शराब की बिक्री जो लोग कर रहे हैं उनसे हिसाब किताब पक्का कर उनके पास समय पर पैसा पहुंच जाएगा पैसा देने में जो आना पानी करेगा उसके रिपोर्ट हमें करेंगे
ऑडियो में बातचीत के दौरान कुछ लोग के नाम भी लिए जा रहे हैं जो शहर में शराब बेचने का काम करते हैं
मनोज कुमार राहुल कुमार हरे राम
नितीश बाबू साहब कई नियमित तौर पर पैसा दे रहा है
इस पर पांडेय जी कह रहे हैं कई लोग मेरे नाम पर भी पैसा वसूली कर रहा है जिसको आप देखिए दिलीप से 32 हजार लिया गया
पैसा नहीं पहुंचा
वायरल ऑडियो में शराबबंदी के नाम पर कलां कारनामा का खुलासा
वायरल ऑडियो पर उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना था अगर इस प्रकार से मामला है तो किसकी जांच कराई जा रही है
जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा
वायरल ऑडियो से जहानाबाद में मचा हड़कंप