बिहार शीतलहर की चपेट में है. पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसको देखते हुए बिहार के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से ठंड को देखते हुए स्कूल भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से गुरुजी को छुट्टी नहीं दी गई है. गुरुजी को स्कूल आने और हाजिरी भी लगाने को कहा गया है.
इसी प्रकार का एक आदेश जहानाबाद में ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे
ने जारी किया है. डीएम ने कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को 11जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. डीएम द्वारा यह निर्णय बच्चों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा है कि वर्ग आठ से ऊपर के कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 09:30 बजे से 4 बजे के बीच संचालित की जा सकती है.