जहानाबाद मे उत्पाद पुलिस एवं शराब तस्कर के बीच मिली भगत
का ऑडियो वायरल होने के बाद अब थाने में जाम छलकाते एक सब इंस्पेक्टर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि नेक्स्ट भारत न्यूज़ इस तरह के किसी ऑडियो वीडियो का पुष्टि नहीं करता वायरल वीडियो में एक व्यक्ति थाने के बैरक में बैठा है सामने टेबल पर शराब भरी ग्लास
और प्लेट में चखना रखा है जिसे खाते हुए वह सामने वाले से बातचीत कर रहा है वीडियो में जाम छलका रहे व्यक्ति सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद बताए जाते हैं जिनकी तैनाती फिलहाल जिले के सिकरिया थाने में है सिकरिया ओपी को विगत वर्ष ही थाने का दर्जा और नया भवन मिला इसमें पहले फकीरा प्रसाद की तैनाती विशुनगज थाने में थी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे मैं हर काम पहुंच गया वीडियो कब का है यह स्पष्ट नहीं है यह वीडियो है जो सिकरिया थाने में तैनात फकीरा प्रसाद का बताया जा रहा है