।
‘
जहानाबाद जिला को गंदगी, लड़ाई-झगड़ा और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। इस पहल को लेकर जहानाबाद जिला में ‘शिष्टमण्डल’ की स्थापना की गई है। बिहार में एसटीएफ पुलिस बल का गठन करने वाले वरिष्ठ आईपीएस के मार्गदर्शन में इससे गैर राजनीतिक व्यक्ति जुड़े हैं। जो जहानाबाद जिला को आदर्श बनाने को लेकर प्रयास कर रहे हैं। इनमें जहानाबाद जिला के स्थापित डॉ, कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षाविद, प्रोफेसर एवं जिले के प्रति संवेदनशील लोग शामिल हैं। जिले के ज्यादातर पुलिस कर्मी ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ हैं लेकिन कुछेक वैसे कर्मियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
पुलिस का काम सिर्फ गुनाहगारों को पकड़ना नहीं होता है बल्की उनका कर्तव्य पब्लिक वेलफेयर का भी है। इस सम्बन्ध में भी जहानाबाद के पुलिस कप्तान से आग्रह किया गया। जहानाबाद एस पी ने इस अभियान की तारीफ करते हुए बताया कि इस तरह का अभियान काबिले तारीफ है और पब्लिक के कॉमन इंट्रेस्ट से जुड़ी कार्यों में पुलिस हर संभव मदद करेगी। मिलने गए शिष्टमण्डल के सदस्यों में मानस विद्यालय के चेयरमैन डॉ नवल कुमार, एलआईसी व बैंक के साथ-साथ टैक्स के वरिये अधिवक्ता अनिल कुमार मिश्रा, बचपन प्ले स्कूल के निदेशक अरुण प्रवाल वरिये अधिवक्ता अमिताभ प्रियदर्शी, डेंटिस्ट डॉ अंकिता गौतम, शिक्षिका डिम्पी कुमारी एवं उद्योगपति मनोज कुमार शामिल थे।