जहानाबाद स्थित जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यालय में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया, जिसमें एनडीए गठबंधन के सभी दलों के नेता सहित सभी घटक दल के सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
वहीं इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज, विधान पार्षद श्री प्रमोद चंद्रवंशी, श्री अनिल शर्मा पूर्व मंत्री श्री अभिराम शर्मा ,संतोष कुशवाहा, राजीव रंजन पटेल, राजू सिंह,जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी जैसे वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
समारोह में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ता एक-दूसरे से मिलकर नववर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया गया।
जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने बताया कि यह आयोजन न केवल मकर संक्रांति के पारंपरिक उत्सव को मनाने का अवसर था, बल्कि सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच संगठनात्मक एकता को मजबूत करने का भी एक प्रयास था।
वहीं जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस ने सभी आगत अतिथियों एवं कार्यकर्ता का स्वागत करते हुए सभी को नव वर्ष एवं मकर संक्रांति की बधाई देते हुए इस कार्यक्रम में शामिल धन्यवाद देते हुए कहा कि “मकर संक्रांति का पर्व हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का प्रतीक है। यह न केवल ऋतुओं के परिवर्तन का उत्सव है, बल्कि यह हमारी कृषि, प्रकृति और समाज के साथ जुड़ाव को भी दर्शाता है।होने हेतु
इस कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय कुमार देव,हम (से०) जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा, लोजपा नेत्री इंदु कश्यप, रितेश कुमार उर्फ चुन्नु शर्मा,पम्पी शर्मा,प्रो० सुशील कुमार सिन्हा, डॉ निरंजन अम्बेडकर, अजित शर्मा, सुरेश
शर्मा,अरुण पटेल,राजू पटेल, जयप्रकाश चंद्रवंशी,जितेश चंद्रवंशी, गुड्डू शर्मा,मुरारी यादव,सुनीता कुमारी, रिंकी मालाकार,अनिल ठाकुर,रजनीश कुमार बिक्कू,राजू निषाद,सुनील पाण्डेय,रणधीर पटेल,रामप्रवेश कुशवाहा,विनय विद्यार्थी, पुष्पा कश्यप,दीपक गुप्ता, सर्वेश कुमार, सहित एन डी ए गठबंधन के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।