जहानाबाद – जिले में चोरों का आत॑क से लोगों को रात की नींद भी हराम हो गया है।
इसी कड़ी में बीते रात्रि जिले के गौरक्षणी में अज्ञात चोरों ने रुपए सहित लाखों रुपए की ज़ेवरात चोरी कर ले भागने की बात सामने आई है।
पिड़ित महिला सुषमा कुमारी पति राज बल्लभ दास ने नगर थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने अपने लिखित ब्यान में उल्लेख किया है कि बीते 16/8 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने सोए हुए अवस्था में घर में घुसकर एक लाख रुपए नगद तथा सोने चांदी के कीमत करीब तीन लाख रुपए की ज़ेवरात चोरी कर ले भागा।
वही सुषमा कुमारी के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ करने की बात पुलिस द्वारा बताई गई है।