कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के खिलाफ पूरे देश में विरोध के सुर तेज हो रहे हैं. इसी कड़ी में जहानाबाद के डॉक्टरों ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की.
दिनों कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर महिला डॉक्टर का रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पूरे देश में इस जघन्य हत्याकांड का विरोध करते हुए लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है.
इसी कड़ी में जहानाबाद डॉक्टर एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन किया गया डॉक्टरों ने महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के खिलाफ आवाज एकजुट होकर उठाई. घटना की त्वरित जांच होनी चाहिए तथा दोषियों को सख्त सजा दी जाए एवं कार्यस्थल पर चिकित्सकों को विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया जाना जरूरी है. के अरबल मोड़ से हॉस्पिटल मोड कैंडल मार्च निकाला.